दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर बोले रिकी पोंटिंग

Nitesh
ऋषभ पंत और रिकी पोंटिंग (Photo Credit - IPLT20)
ऋषभ पंत और रिकी पोंटिंग (Photo Credit - IPLT20)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ अहम मैच में मिली हार के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की कप्तानी के लिए ऋषभ पंत बेहतरीन विकल्प हैं।

Ad

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हर-हाल में मुकाबला जीतना जरूरी था। हालांकि उन्हें 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा और टीम आईपीएल 2022 से बाहर हो गई। ऋषभ पंत ने टिम डेविड के खिलाफ एक रिव्यू भी नहीं लिया और इसके लिए उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हुई। फैंस का मानना था कि अगर पंत ये रिव्यू ले लेते तो टिम डेविड आउट हो जाते और दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत जाती।

ऋषभ पंत को मेरा पूरा सपोर्ट है - रिकी पोंटिंग

ऋषभ पंत की उनकी कप्तानी के लिए काफी आलोचना हो रही है लेकिन कोच रिकी पोंटिंग ने उनका पूरा सपोर्ट किया है।

उन्होंने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "मेरे दिमाग में कोई शक नहीं है कि पिछले सीजन भी ऋषभ पंत कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प थे। श्रेयस अय्यर की इंजरी के बाद जब उन्हें कप्तान बनाया गया था तो उन्होंने काफी बेहतरीन काम किया था। वो अभी युवा खिलाड़ी हैं और कप्तानी सीख रहे हैं। टी20 टीम का कप्तान होना और वो भी इतने बड़े हाई प्रेशर वाले टूर्नामेंट में आसान काम नहीं है। यहां पर आपकी हर एक छोटी - छोटी चीज का आंकलन किया जाता है। उन्हें निश्चित तौर पर मेरा पूरा सपोर्ट है।"

आपको बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 159/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। हार की वजह से दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications