पूर्व दिग्गज क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यशस्वी ने जिस तरह से वापसी की है उसे देखते हुए उन्हें लंबे समय तक टीम में मौका मिलना चाहिए।यशस्वी जायसवाल ने लंबे समय के बाद राजस्थान रॉयल्स टीम में वापसी की। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 68 रनों की जबरदस्त पारी खेली। 41 गेंदों की अपनी इस पारी की बदौलत उन्होंने टीम को शानदार जीत दिला दी। इस पारी से पहले जायसवाल तीन पारियों में सिर्फ 20, 1 और 4 का स्कोर ही बना पाए थे और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था।IndianPremierLeague@IPLYashasvi Jaiswal is our Top Performer from the second innings for his brilliant knock of 68 off 41 deliveries.A look at his batting summary here #TATAIPL24821Yashasvi Jaiswal is our Top Performer from the second innings for his brilliant knock of 68 off 41 deliveries.A look at his batting summary here 👇👇 #TATAIPL https://t.co/TYWguLi2Geयशस्वी जायसवाल को मिले लगातार मौका - संजय मांजरेकरसंजय मांजरेकर के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स को अब लगातार यशस्वी जायसवाल को मौका देना चाहिए। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,यशस्वी जायसवाल एक ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया था और अब वो फॉर्म में वापस आ गए हैं। हालांकि मुझे देवदत्त पडिक्कल की चिंता है। क्या इससे उनकी ग्रोथ पर असर पड़ेगा।इससे पहले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने भी यशस्वी जायसवाल की पंजाब किंग्स के खिलाफ धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि यशस्वी जायसवाल को टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी थी और इससे उन्हें काफी दुख हुआ होगा कि रिटेन किए जाने के बावजूद कोई दूसरा प्लेयर उनकी जगह खेल रहा है। जब किसी प्लेयर के दिल पर कोई बात लगती है तो वो जरूर अच्छा प्रदर्शन करता है। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स का सामना आज दिल्ली कैपिटल्स से होगा। इस मैच में भी यशस्वी जायसवाल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।