आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KRR) जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और टीम अंकतालिका में तीन जीत के साथ टॉप पर है। नए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई में टीम का माहौल भी काफी अच्छा नजर आ रहा है और खिलाड़ी काफी लुत्फ़ उठा रहे हैं तथा अलग-अलग चीजों के माध्यम से मनोरंजन कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल (Andre Russell) भी कुछ अलग करते नजर आये और यह दोनों खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन के दौरान जिम में डांस-ऑफ करते हुए नजर आये।श्रेयस अय्यर पर सीजन की शुरुआत में बतौर कप्तान काफी दबाव भी था लेकिन उन्होंने अभी तक बेहतरीन काम किया है और सभी को अपनी लीडरशिप से काफी प्रभावित भी किया है।इसके अलावा टीम अपने शुरूआती मुकाबलों में अलग-अलग खिलाड़ियों के योगदान से जीती है और बतौर टीम यह काफी अच्छी खबर है।केकेआर अपने खिलाड़ियों की मजेदार गतिविधियों का सोशल मीडिया के माध्यम से अपडेट देती रहती है। इस बार टीम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कप्तान श्रेयस और ऑलराउंडर रसेल के बीच डांस-ऑफ की क्लिप फैंस के साझा की।क्लिप के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,एक मिलियन डॉलर का नृत्य देखने के लिए तैयार हैं?देखें वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postआज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्सआईपीएल 2022 में केकेआर अपना पांचवां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। श्रेयस अय्यर अपनी पुरानी आईपीएल टीम को मात देकर खुद को एक बार फिर बेहतर साबित करना चाहेंगे। आज होने वाला मुकाबला दोपहर में 3:30 बजे ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जायेगा।इस सीजन केकेआर ने सीएसके के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की थी। इसके बाद टीम को आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद टीम ने वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस को शानदार तरीके से हराते हुए अपने इरादे जाहिर किये। View this post on Instagram Instagram Post