दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिला है। ऑल राउंडर और पूर्व कप्तान रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। फिटनेस मामलों की वजह से रविन्द्र जडेजा इस मुकाबले से बाहर हैं। जडेजा की जगह शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया है।टॉस के समय चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि हमारे गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को देखते हुए हम पहले फील्डिंग करने का निर्णय लेते। टॉस हमारे हाथ में नहीं है। यह सीजन हमारे लिए खराब रहा है। जब बड़ी नीलामी के बाद कुछ बदलाव होते हैं, तो कभी-कभी आपको यह देखने की जरूरत होती है कि सबसे अच्छा संयोजन क्या है। जड्डू फिट नहीं है और दुबे टीम में आए हैं।Chennai Super Kings@ChennaiIPLPicture with the Protégé!📸: 🤝🏻 #CSKvDC #WhistlePodu #Yellove 🦁2206245Picture with the Protégé!📸: 7️⃣ 🤝🏻 1️⃣7️⃣#CSKvDC #WhistlePodu #Yellove 💛🦁 https://t.co/5zJhUdkKd4गौरतलब है कि रविन्द्र जडेजा के लिए यह सीजन ख़ास नहीं रहा है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। इसके अलावा कप्तानी में भी जडेजा के लिए सीजन खराब रहा। छह मैचों में टीम की हार के बाद जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद फिर से महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया गया। धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने एक मैच में जीत दर्ज की और एक मुकाबले में पराजय का सामना किया। जडेजा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16 करोड़ रूपये की भारी राशि के साथ रिटेन किया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी फॉर्म देखते हुए यह निर्णय लिया गया था।चेन्नई सुपरकिंग्स से इस सीजन कुछ अलग करने की उम्मीद हर किसी को थी। पिछले साल सीजन जीतने के बाद चेन्नई की टीम इस सीजन डिफेंडिंग चैम्पियन थी। लीग शुरू होने से पहले धोनी की जगह जडेजा को कप्तान बनाया गया था। खराब खेल के बाद फिर से धोनी को कमान थमा दी गई।