रॉयल चलैंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2023 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मैच में कोहली ने 49 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। वहीं, कोहली के इस शानदार पारी से दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) काफी प्रभावित हुए। मैच के बाद डीविलियर्स ने मजाकिया अंदाज में कोहली की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं और डीविलियर्स शॉर्ट लेग पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। एबी डीविलियर्स ने की विराट कोहली की तारीफमिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर आरसीबी के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स आईपीएल 2023 में नहीं खेल रहे हैं लेकिन वो अपनी टीम को चीयर करने के लिए भारत में ही हैं। डीविलियर्स ने विराट के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जब आप शॉर्ट लेग पर खड़े होते हैं लेकिन जानते हैं कि आप गेम में नहीं हैं, क्योंकि यह आदमी बीती रात उनमें से किसी पर भी किनारा नहीं मारने वाला था! अच्छा खेले आरसीबी।" View this post on Instagram Instagram Postवहीं, कोहली ने भी इसके जवाब में दिल वाली इमोजी शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है। जिसके बाद से ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। फैंस इसपर लगातार मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।Virat Kohli replyगौरतलब है कि डीविलियर्स ने नवंबर 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। आरसीबी फ्रेंचाइजी ने हाल ही में डीविलियर्स को 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल कर उनके शानदार करियर को सम्मानित किया है। बता दें कि डीविलियर्स ने 2011 से 2021 तक 157 मैचों में आरसीबी टीम का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने 41.10 की औसत से 4,522 रन बनाए। उनके नाम दो शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।