आईपीएल (IPL) 2023 के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू कर दी हैं। आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाड़ी आगामी सीजन से पहले तैयारियों के लिए चेन्नई पहुँच रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी 2 मार्च को अपनी नई फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए, जिसका वीडियो सीएसके ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर किया है।बता दें कि, 16वें सीजन में रहाणे चेन्नई की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2022 में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलता हुआ नजर आया था। पिछले सीजन में रहाणे ने केकेआर के लिए 7 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 19 की साधारण औसत से 133 रन बनाये थे। इस वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया था।पिछले वर्ष आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में चेन्नई ने रहाणे को 50 लाख में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था। इस बीच जब 2 मार्च को रहाणे ने चेन्नई के स्क्वाड को ज्वाइन किया तो फ्रेंचाइजी ने उनका जोरदार स्वागत किया, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो को साझा करते हुए, सीएसके ने कैप्शन में लिखा,अज्जू के लिए सीटी बजाओ। View this post on Instagram Instagram Postवीडियो पर फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, अज्जू दादा। वहीं, कई फैंस ऐसे भी हैं जो कमेंट करके पूछ रहे हैं कि एमएस धोनी कैंप को कब ज्वाइन करेंगे। अजिंक्य रहाणे का आईपीएल करियरअजिंक्य रहाणे आईपीएल के पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा रहे हैं और अब तक 14 सत्र खेल चुके हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने 158 मैच खेले हैं, जिसमें 30.86 की औसत से 4074 रन बनाये हैं। रहाणे ने ये रन 120.68 के स्ट्राइक रेट से बनाये हैं। दुनिया की सबसे महंगी लीग में रहाणे दो शतक और 28 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।