आईपीएल (IPL) 2023 का 45वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपाई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स का बीस्ट मोड नजर आया है। स्टोक्स नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान एक से बढ़कर एक शॉट्स लगाते नजर आ रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी का वीडियो साझा किया है। स्टोक्स ने लगाए एक से बढ़कर एक शॉट्सचेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए। उन्होंने इस दौरान बैटिंग में एक से बढ़कर एक शॉट्स लगाए। स्टोक्स के इस प्रैक्टिस को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि वह लखनऊ के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। वह चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले कुछ मैच नहीं खेल पाए हैं। हालांकि उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए लग रहा है कि वह अब पूरी तरह से फिट हैं और दमदार वापसी के लिए तैयार हैं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 30 अप्रैल को खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 200 रन बनाए थे। मैच में एक वक्त ऐसा लग भी रहा था कि चेन्नई यह मुकाबला जीत जाएगी लेकिन लिविंगस्टोन और मैच के अंतिम ओवर में सिकंदर रजा की शानदार बल्लेबाजी के दमपर पंजाब किंग्स ने सीएसके को आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर हराया था। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स लखनऊ के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में वापसी के इरादे से उतरेगी और फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।