पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए इस सीजन बल्लेबाजी बड़ी समस्या रही है। कप्तान शिखर धवन ही केवल बैटिंग में रन बना पा रहे हैं और बाकी बल्लेबाज फ्लॉप हो रहे हैं। वहीं टीम के दिग्गज ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) इंजरी से उबरकर वापस तो आ गए हैं लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया। पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच ब्रैड हैडिन ने इसकी बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि लिविंगस्टोन अभी लंबी इंजरी से लौटे हैं और टीम उनको तुरंत मैदान में नहीं उतारना चाहती थी।पंजाब किंग्स ने लियाम लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा था। लिविंगस्टोन एक खतरनाक बल्लेबाज हैं और वह लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं और गेंदबाजी भी कर लेते हैं। हालांकि वो आईपीएल के आगाज से पहले इंजरी का शिकार हो गए थे लेकिन अब वह टीम से जुड़ गए हैं और जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।लियाम लिविंगस्टोन को अभी हम मॉनिटर करेंगे - ब्रैड हैडिनलिविंगस्टोन के गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच के बाद कोच ब्रैड हैडिन ने बताया कि आखिर लिविंगस्टोन को ना खिलाने की वजह क्या रही। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा "लिविंगस्टोन लंबी फ्लाइट से अभी आए ही हैं। अगले कुछ दिनों तक हम उन्हें मॉनिटर करने वाले हैं। हम देखना चाहते हैं कि उनकी फिटनेस कैसी है। वो लंबी इंजरी से आए हैं और इसी वजह से उनके ऊपर करीबी निगाह रखी जा रही है। अगले मैच तक पता चल पाएगा कि वो किस स्थिति में हैं।"आपको बता दें कि गुजरात टाइंटस के खिलाफ मैच से पहले पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में लियाम लिविंगस्टोन बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान लिविंगस्टोन को नेट्स में जबरदस्त शॉट्स लगाते हुए देखा जा सकता था।Punjab Kings@PunjabKingsIPL Livi𝐬𝐭𝐨𝐫𝐦 Alert #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL @liaml489374972⚠️ Livi𝐬𝐭𝐨𝐫𝐦 Alert ⚠️#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL @liaml4893 https://t.co/vEwA1DDkld