IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े कप्तान एडेन मार्करम, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में करेंगे कप्तानी

सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े कप्तान एडेन मार्करम (PC: SRH Twitter)
सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े कप्तान एडेन मार्करम (PC: SRH Twitter)

आईपीएल (IPL) 2023 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 72 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कप्तानी संभाली थी क्योंकि टीम के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) नेशनल ड्यूटी के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। लेकिन अब मार्करम भारत पहुंच चुके हैं और टीम की कमान संभाल ली है। हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें कप्तान मार्करम टीम के ट्रेनिंग सेसशन में खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कप्तान एडेन मार्करम के टीम से जुड़ने की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कप्तान मार्करम टीम के ट्रेनिंग सेशन में खिलाड़ियों से अगले मैच की रणनीति को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

फ्रेंचाइजी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कैपटन मार्करम रिपोर्टिंग टू ड्यूटी।"

Ad

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एडेन मार्करम इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे में 175 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। ऐसे में टीम मार्करम की कप्तानी में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा मुकाबला 7 अप्रैल को केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हूडा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक और युद्धवीर चरक।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications