आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT v CSK) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी, जो कि 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। एमएस धोनी (MS Dhoni) एंड कंपनी इस मुकाबले के लिए बुधवार को अहमदाबाद के लिए रवाना हुई, जिसकी तस्वीरें सीएसके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर की हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी दोपहर में कप्तान एमएस धोनी के साथ अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। CSK द्वारा साझा की गई तस्वीरों में धोनी, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे समेत टीम के अन्य खिलाड़ी अहमदाबद जाने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे। बता दें कि चेन्नई की टीम पिछले कई दिनों से अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल के आगामी सत्र की तैयारियों में जुटी थी। टीम के कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व में मार्च के दूसरे हफ्ते से कई खिलाड़ी निरंतर अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रहे थे। इस बीच हाल ही में विदेशी खिलाड़ियों ने भी भारत पहुंचकर टीम के कैंप को ज्वाइन किया।Chennai Super Kings@ChennaiIPLEdra Vandiya Podra Whistles ah!#WhistlePodu #Yellove 🦁92221027Edra Vandiya Podra Whistles ah!✈️#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 https://t.co/smTneilqfhगौरतलब हो कि चेन्नई के फैंस एमएस धोनी को तीन सालों के बाद अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हाल ही में टीम के अभ्यास सत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था, जिसमें फैंस धोनी को स्टेडियम में अभ्यास के लिए जाते हुए देखकर बेकाबू हो जाते हैं और जोर से उनका नाम लेते हुए, शोर मचाना शुरू कर देते हैं। इस सीजन में चेन्नई चेपॉक स्टेडियम में अपना पहला मैच 3 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध खेलेगी।IPL 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाडमहेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, डेवन कॉनवे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षणा, प्रशांत सोलंकी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत संधू, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसांडा मगाला।