डेल स्टेन से लेकर ड्वेन ब्रावो तक...जानिए IPL 2023 की सभी टीमों के कोचिंग स्टाफ में कौन-कौन शामिल है ?

डेल स्टेन इस बार भी गेंदबाजी कोच हैं (Photo Credit - IPLT20)
डेल स्टेन इस बार भी गेंदबाजी कोच हैं (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन कई मायनों में काफी खास होने वाला है। इस बार इम्पैक्ट प्लेयर समेत कई नए नियम लागू किए गए हैं। वहीं सभी टीमों को इस बार अपने-अपने घरेलू मैदानों में भी खेलने का मौका मिलेगा और इससे आईपीएल का रोमांच काफी बढ़ जाएगा। आईपीएल में प्लेयर्स के अलावा कोचिंग स्टाफ पर भी सबकी निगाहें होती हैं। टीम के खराब या अच्छे प्रदर्शन के लिए काफी हद तक कोचिंग स्टाफ को भी जिम्मेदार ठहराया जाता है। इस बार के सीजन में कई ऐसे दिग्गज हैं जो कोचिंग कर रहे हैं। हम आपको इस आर्टिकल में हर एक टीम के कोचिंग स्टाफ के बारे में बता रहे हैं।

Ad

आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों का कोचिंग स्टाफ

मुंबई इंडियंस

सचिन तेंदुलकर (आइकन), जहीर खान (ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट), महेला जयवर्धने (ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस), मार्क बाउचर (हेड कोच), शेन बॉन्ड (बॉलिंग कोच), किरोन पोलार्ड (बल्लेबाजी कोच), अरुणकुमार जगदीश (सहायक बैटिंग कोच), जेम्स पैमेंट (फील्डिंग कोच), पॉल चैपमैन (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच), प्रतीक कदम (असिस्टेंट स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच) और नागेंद्र प्रसाद (असिस्टेंट स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच)।

चेन्नई सुपर किंग्स

स्टीफन फ्लेमिंग (हेड कोच), माइकल हसी (बैटिंग कोच), ड्वेन ब्रावो (बॉलिंग कोच), एरिक सिमंस (गेंदबाजी सलाहकार) और राजीव कुमार (फील्डिंग कोच)।

सनराइजर्स हैदराबाद

ब्रायन लारा (हेड कोच), साइमन हेल्मोट (असिस्टेंट कोच), डेल स्टेन (फास्ट बॉलिंग कोच), मुथैया मुरलीधरन (स्पिन बॉलिंग कोच) और हेमांग बदानी (फील्डिंग कोच और स्काउट)।

कोलकाता नाइट राइडर्स

चंद्रकांत पंडित (हेड कोच), डेविड हसी (मेंटर), अभिषेक नायर (असिस्टेंट कोच), जेम्स फोस्टर (असिस्टेंट कोच), भरत अरुण (बॉलिंग कोच), ओंकार साल्वी (असिस्टेंट बॉलिंग कोच) और रयान टेन डोशेट (फील्डिंगकोच)।

राजस्थान रॉयल्स

कुमार संगकारा (हेड कोच और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस), ट्रेवर पेनी (असिस्टेंट कोच), जुबिन भरूचा (डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस डायरेक्टर), लसिथ मलिंगा (फास्ट बॉलिंग कोच), स्टीफन जोन्स (हाई परफॉर्मेंस फास्ट बॉलिंग कोच), पैडी अपटन (टीम कैटालिस्ट), दिशांत याग्निक (फाल्डिंग कोच) और एटी राजमणि प्रभु (परफॉर्मेंस स्पेशलिस्ट)।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

माइक हेसन (डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस), संजय बांगर (हेड कोच), श्रीधरन श्रीराम (बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच), एडम ग्रिफिथ (गेंदबाजी कोच), मालोलन रंगराजन (स्काउटिंग और फील्डिंग कोच के प्रमुख) और बासु शंकर (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच)।

गुजरात टाइटंस

विक्रम सोलंकी (डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट), आशीष नेहरा (मुख्य कोच), गैरी कर्स्टन (बल्लेबाजी कोच और मेंटर), आशीष कपूर (सहायक कोच), मिथुन मन्हास (सहायक कोच), नरेंद्र नेगी (सहायक कोच) और रजनीकांत शिवगणनम (स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच)।

लखनऊ सुपर जायंट्स

गौतम गंभीर (ग्लोबल मेंटर), एंडी फ्लावर (हेड कोच), विजय दहिया (असिस्टेंट कोच), एंडी बिकेल (बॉलिंग कोच), रिचर्ड हलसाल (फील्डिंग कोच) और वॉरेन एंड्रयूज (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच)।

दिल्ली कैपिटल्स

रिकी पोंटिंग (मुख्य कोच), शेन वॉटसन (सहायक कोच), प्रवीण आमरे (सहायक कोच), अजीत अगरकर (सहायक कोच), जेम्स होप्स (फास्ट बॉलिंग कोच), बीजू जॉर्ज (फील्डिंग कोच), विवेक रामकृष्ण (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच) ) और वेन लोम्बार्ड (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच)।

पंजाब किंग्स

ट्रेवर बेलिस (मुख्य कोच), ब्रैड हैडिन (सहायक कोच), वसीम जाफर (बल्लेबाजी कोच), चार्ल लैंगवेल्ट (तेज गेंदबाजी कोच), सुनील जोशी (स्पिन गेंदबाजी कोच) और एड्रियन ले रॉक्स (स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच)।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications