महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को आईपीएल (IPL) 2023 में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा। चेन्नई की टीम ने चेपॉक में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हराया। वहीं, इस जीत के बाद चेन्नई की टीम मस्ती करते नजर आई। सीएसके के गेंदबाजी कोच और पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना, कप्तान एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ी उनकी माँ को बर्थडे विश करते नजर आए। CSK टीम ने ब्रावो की मां को किया बर्थडे विशदरअसल, ब्रावो की मां जॉयस्लिन ब्रावो का कल (3 अप्रैल) का 65वां जन्मदिन था। ऐसे में टीम के खिलाड़ियों ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। ब्रावो ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में कप्तान एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, अंबाती रायडू के अलावा पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा मजाकिया अंदाज में ब्रावो की मां को बर्थडे विश करते दिखाई दे रहे हैं। ड्वेन ब्रावो ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरी मां इस साल अपने जन्मदिन पर चेन्नई की जीत चाहती थीं और हमारी जीत से उन्हें सबसे बेहतरीन तोहफा मिला है। मेरी टीम और साथियों को शानदार जीत की बधाई। अब मेरी चैंपियन मम्मी को 65वें जन्मदिन की बधाई देने में मेरी मदद करें। उनके चैंपियन बेटे और पूरी चेन्नई टीम की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं।" View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि 3 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई की टीम ने 12 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में पहले खेलते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। इसी के साथ चेन्नई टीम ने आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की। बता दें कि इससे पहले सीएसके को अपने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।