दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल (IPL) 2023 के 34वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से मात देकर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले (SRH vs DC) में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 9 विकेट पर 144 रन बनाए थे। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। पांच मैचों में लगातार हार झेलने के बाद दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं, इस रोमांचक जीत के बाद दिल्ली की टीम में गजब का हौसला देखने को मिला। टीम के सभी खिलाड़ी 'हाउ इज द जोश' के नारे लगाते नजर आए।दिल्ली कैपिटल्स ने लगाए 'हाउ इज द जोश' के नारेदिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में 'हाउ इज द जोश' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों का हौसला देखने लायक था। इस वीडियो में टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर, डायरेक्ट ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली, बैटिंग कोच शेन वॉटसन समेत पूरी टीम दिखाई दे रही है। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जोश हाई रहेगा, दहाड़ और तेज होगी।" View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि यह लो-स्कोरिंग मुकाबला काफी कांटेदार रहा। एक समय दिल्ली कैपिटल्स के लिए जीत मुश्किल लग रही थी, लेकिन टीम के गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग करके दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई। हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर करने आए मुकेश कुमार ने सिर्फ 5 रन दिए और टीम को जीत दिला दी। दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिक नॉर्टजे और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।वहीं, इस जीत के बावजूद दिल्ली की टीम 4 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। जबकि हैदराबाद की टीम 4 अंकों के साथ नौवें पायदान पर है।