मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सोशल मीडिया पर सीएसके के कप्तान एमएस धोनी और टीम के अपने पुराने साथियों के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा रीयूनियन। रैना ने यह तस्वीर लखनऊ सुपर जायंट्स पर चेन्नई की शानदार 12 रन की जीत के बाद पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कप्तान धोनी की भी तारीफ की और लिखा, ’ग्रेट गेम स्किपर।' तस्वीर में उनके साथ धोनी के अलावा अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा और ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा भी दिख रहे हैं। इस फोटो में एक खास बात ये देखने को मिली की धोनी, रायडू और जडेजा के अलावा रैना और उथप्पा भी पीली रंग की पोशाक में दिख रहे हैं, जो सीएसके के लिए इनके प्यार को दिखाता है ।Suresh Raina🇮🇳@ImRaina #reunion Great game skipper @msdhoni @imjadeja @robbieuthappa @RayuduAmbati @JioCinema twitter.com/i/web/status/1…457945034💛💛 #reunion Great game skipper 💪@msdhoni @imjadeja @robbieuthappa @RayuduAmbati @JioCinema twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/FQqlxNjgejसोशल मीडिया पर फैंस ने खूब सराहाइस फोटो को देखने के बाद सीएसके के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के रीयूनियन पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दी। कुछ ने तो रैना से टीम में वापस आने की भी गुजारिश कर दी।आपको मिस करते है चिन्ना थालामैं अपने आंसू नहीं रोक पा रहा हूंयह रीयूनियन है वो भी क्या दिन थे, जब सीएसके में धोनी, रैना, अश्विन, जडेजा एक साथ हुए करते थे।आपके बिना टीम पहले जैसी नहीं रहीहम इस तस्वीर का इंतजार ही कर रहे थेकिस तरह वक्त गुजरता है, भाई आपके बिना टीम अधूरी है, वापस आजाओमैं आप सभी को येलो में देख सकता हूं, सीएसके एक टीम नही, एक भावना हैबता दें की चेन्नई के लिए खेलते हुए सुरेश रैना का रिकॉर्ड बहुत जबरदस्त रहा है। आज भी सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके ही नाम है। उन्होंने सीएसके के लिए सर्वाधिक 5529 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 38 अर्धशतक आये। रैना ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन चेन्नई के लिए साल 2021 में खेला था। इस सीजन वह कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं और हिंदी कमेंट्री से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।