भारतीय टीम (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें बहुत कम ही मौकों पर फैंस ने हँसते हुए देखा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दिनों में गौतम हमेशा सीरियस ही दिखाई दिया करते थे। सोमवार को बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर एक अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो खिलखिला कर हँसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, वर्तमान समय में गंभीर आईपीएल (IPL) 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। टूर्नामेंट में कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में टीम ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत और एक में टीम को हार मिली है। मेगा लीग में LSG आज अपना चौथा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस बीच गंभीर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो डगआउट में बैठे हुए और उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है।तस्वीरे को शेयर करते हुए गौतम गंभीर ने कैप्शन में लिखा,मुझे हमेशा प्रशंसकों की क्रिएटिविटी देखना अच्छा लगता है। View this post on Instagram Instagram Postपूर्व वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी की इस पोस्ट पर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं और मजेदार कमेंट कर रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, आपको मुस्कुराते हुए देखकर अच्छा लगा। वहीं, एक फैन ने लिखा, अरे भाई साहब, अब गौतम गंभीर नहीं गौतम हसमुख हो गए हैं। गौरतलब है कि लखनऊ अपना आगामी मैच आरसीबी के घरेलू मैदान एम. चिन्नवामी स्टेडियम में खेलेगी, जिसके लिए टीम बीते रविवार को ही बेंगलुरु पहुंच गई थी। मैच से पहले टीम के सभी खिलाड़ियों ने आज अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और खूब पसीना बहाया।RCB बनाम LSG हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजरवहीं, दोनों टीमों के बीच के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो उसमें आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अभी तक दो मैच खेले गए हैं और दोनों में आरसीबी ने जीत दर्ज की है।