आईपीएल 2023 (IPL) का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हार गई। हालांकि इसके बावजूद टीम एम एस धोनी (MS Dhoni) को ट्रॉफी उठाते हुए देखकर काफी खुश है। गुजरात फ्रेंचाइजी की तरफ से सीएसके के कप्तान एम एस धोनी को एक खास तरह का ट्रिब्यूट दिया गया जो काफी दिल छू लेने वाला है।एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का टाइटल पांचवीं बार अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। बारिश की वजह से सीएसके को 15 ओवर में 171 रनों का टार्गेट मिला और इसे उन्होंने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।आईपीएल 2023 का पहला मैच भी गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था और फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुआ। एम एस धोनी की अगुवाई में सीएसके ने एक रोमांचक जीत हासिल की।एम एस धोनी को गुजरात टाइटंस ने दिया खास ट्रिब्यूटगुजरात टाइटंस की तरफ से एक ट्वीट कर एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी गई। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा "हमें पता था कि हमारी टीम को ना केवल आपके जीनियस माइंड बल्कि इस फाइनल मुकाबले में फैंस के पीले समंदर से भी पार पाना होगा जो आपके लिए आए थे। हालांकि हम आज इस हार से निराश हैं लेकिन हमारे अंदर का बच्चा आपको ट्रॉफी उठाते हुए देखकर काफी खुश है।"Gujarat Titans@gujarat_titansVhala Thala, 🫂We knew we'd have to battle against not just your genius, but the sea of #Yellove in this fairytale final. While we're disappointed tonight, this child within us is happy as ever, to witness you hold up that trophy. #CSKvGT | #PhariAavaDe | #TATAIPL | #Final |… twitter.com/i/web/status/1…443396819Vhala Thala, 🫂We knew we'd have to battle against not just your genius, but the sea of #Yellove in this fairytale final. While we're disappointed tonight, this child within us is happy as ever, to witness you hold up that trophy. #CSKvGT | #PhariAavaDe | #TATAIPL | #Final |… twitter.com/i/web/status/1…आपको बता दें कि एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स का ये पांचवा आईपीएल टाइटल है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।