IPL 2023 - SRH के खिलाफ मैच में एक खास तरह की जर्सी पहनेगी गुजरात टाइटंस की टीम, बड़ी वजह आई सामने

Nitesh
गुजरात टाइटंस टीम (Photo Credit - IPLT20)
गुजरात टाइटंस टीम (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2023 (IPL) में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस की टीम (Gujarat Titans) अपने अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ एक खास तरह की जर्सी पहनेगी। टीम ने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। गुजरात की टीम कैंसर के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए इस जर्सी को पहनेगी।

Ad

गुजरात टाइटंस की अगर बात करें तो इस समय वो अंक तालिका में पहले पायदान पर हैं। टीम के प्लेऑफ में जाने के चांसेस काफी ज्यादा लग रहे हैं। हालांकि शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद टीम अभी टॉप पर बरकरार है। अब गुजरात टाइटंस को अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है और इस मैच में गुजरात की टीम कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए खास तरह की जर्सी पहनकर उतरेगी।

कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए गुजरात टाइटंस पहनेगी स्पेशल जर्सी

इस बारे में टीम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए बताया "हम अपने घरेलू मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मैच के दौरान एक खास तरह की जर्सी पहनने वाले हैं। इससे हम कैंसर के शुरूआती लक्षणों का पता लगाने और उसे शुरू में ही रोकने को लेकर जागरुकता फैलाएंगे।"

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस विशाल स्कोर के जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 219 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए सिर्फ 55 रन तक ही गुजरात टाइटंस ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रनों का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाएगी। हालांकि इसके बाद राशिद खान ने जबरदस्त विस्फोटक पारी खेलकर टीम को बड़ी हार से बचा लिया।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications