राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। चहल आईपीएल (IPL 2023) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। यूजी चहल ने आईपीएल के 16वें सत्र में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR vs RR) के विरुद्ध खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की। वहीं, मैच के बाद टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के कई पूर्व क्रिकेटर चहल का इंटरव्यू लेते समय उनका सिग्नेचर पोज करते नजर आये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है।दरअसल, मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के शो के दौरान पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह, चहल से कहते हैं कि वो उनका सिग्नेचर पोज मिस कर रहे हैं। इसके बाद भज्जी स्टूडियो में ही चहल के पोज की नकल करने लगते हैं, उन्हें देखकर वहां मौजूद मोहम्मद कैफ, एस.श्रीसंत और शो के एंकर भी ऐसा करने लगते हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को अपना सिग्नेचर पोज करते देख चहल अपनी हंसी नहीं रोक पाते। इसके बाद चहल मैदान पर अपना खास पोज करते दिखाई देते हैं। आप भी देखें यह वीडियो:Star Sports@StarSportsIndia EXCLUSIVE ON STAR SPORTS Don't miss the Yuzi-trionics with @harbhajan_singh , @MohammadKaif & @sreesanth36 as they celebrate @yuzi_chahal's 4-wicket haul in epic fashion! Tune-in to #IPLonStar LIVE every day!#RivalryWeek116083🚨 EXCLUSIVE ON STAR SPORTS 🚨Don't miss the Yuzi-trionics with @harbhajan_singh , @MohammadKaif & @sreesanth36 as they celebrate @yuzi_chahal's 4-wicket haul in epic fashion! Tune-in to #IPLonStar LIVE every day!#RivalryWeek https://t.co/twa6PPKnMiगौरतलब है कि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलते हुए जैसे ही चहल ने आईपीएल का अपना 184वां विकेट हासिल किया, तो वह ड्वेन ब्रावो (183 विकेट) को पीछे छोड़कर सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर आ गए। वहीं, 174 विकेटों के साथ पीयूष चावला तीसरे, अमित मिश्रा (172) चौथे और आर.अश्विन (171) पांचवें पायदान पर हैं। केकेआर के खिलाफ चहल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 25 रन देकर चार विकेट हासिल किये और अब मेगा लीग में उनके नाम कुल 187 विकेट दर्ज हैं।इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 149 रन बनाये थे। जवाब में RR ने इस टारगेट को यशस्वी जायसवाल (98*) और कप्तान संजू सैमसन (48*) द्वारा खेली गई बेहतरीन पारियों की मदद से महज 13.1 ओवरों में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।