इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) 2023 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) से हुआ, जिसमें LSG को 7 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद एक अनोखा नजारा देखने को मिला। गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) से अपनी जर्सी बदल ली, जिसका वीडियो हार्दिक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दें कि आमतौर पर जर्सी बदलने की परंपरा फुटबॉल के मैचों के दौरान देखने को मिलती है। वहां स्टार फुटबॉलर्स मैच के खत्म होने के बाद अपनी जर्सी बदलते दिखाई देते हैं और ऐसा वह खिलाड़ियों में खेल भावना बनाये रखने के लिए करते हैं। मेगा लीग के 16वें सीजन में दोनों भाई पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरे। ऐसे में इस लम्हें को खास बनाने के लिए हार्दिक ने क्रुणाल से अपनी जर्सी बदली। वीडियो में हम देख सकते हैं कि दोनों भाई सबसे पहले हाथ मिलाते हैं और फिर हँसते हुए अपनी-अपनी र्सी उतारते हैं। इसके बाद दोनों अपनी जर्सी बदलते हैं और पहनकर फिर एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं। हार्दिक पांड्या ने इस वाकये का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने कैप्शन में लिखा,केवल प्यार मेरे भाई। hardik pandya@hardikpandya7Only love my brother 178981040Only love my brother ❤️❤️❤️😘 https://t.co/66qBKiGLfmगौरतलब है कि आईपीएल में यह दूसरी बार हुआ है जब हार्दिक पांड्या ने दूसरी टीम के खिलाड़ी से अपनी जर्सी बदली है। इससे पहले आईपीएल 2018 के 50वें मैच के बाद भी हार्दिक ने केएल राहुल से अपनी जर्सी बदली थी। उस सीजन में हार्दिक मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे जबकि राहुल ने पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था।वहीं, इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए हार्दिक पांड्या (66) के अर्धशतक की बदौलत 135/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में LSG की ओर से केएल राहुल (68) को छोड़कर टीम का दूसरा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, जिसके चलते पूरे ओवर खेलने के बाद लखनऊ 7 विकेट खोकर 128 रन ही बना पाई और मैच हार गई।