लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच 3 मई को इकाना स्टेडियम में खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था और इसे रद्द करना पड़ा था। वहीं इस मैच के दौरान जब बारिश आ गई थी तो लखनऊ के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने कवर्स को मैदान में लाने के लिए ग्राउंड्समैन की मदद की थी और उनके इस काम की काफी तारीफ हुई थी। वहीं रोड्स ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी से काफी इंस्पायर थे कि किस तरह से लखनऊ में मिले बेहतरीन सपोर्ट को धोनी ने कूल तरीके से हैंडल किया। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दौरान आखिरी ओवर में बारिश होने लगी जिसकी वजह से मैच को रोकना पड़ा और ग्राउंड स्टाफ जल्दी से जल्दी मैदान को कवर करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान मैदान पर मौजूद जोंटी रोड्स खुद स्टाफ की मदद करने के लिए दौड़े और कवर को खींचकर मैदान तक लाने में स्टाफ की मदद की। उन्होंने अपने इस काम से सभी का दिल जीत लिया। जोंटी रोड्स के इस जेस्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और हर किसी ने उनकी काफी तारीफ की। वहीं रोड्स ने एक ऐसे ही वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वो एम एस धोनी से काफी प्रेरित हुए थे। धोनी ने मुझे काफी इंस्पायर किया - जोंटी रोड्सरोड्स ने कहा "मैं वास्तव में एम एस धोनी से काफी प्रेरित था। जिस तरह से इकाना स्टेडियम में उन्हें जबरदस्त सपोर्ट मिला और उन्होंने उसे काफी अच्छी तरह से हैंडल किया, वो काफी बेहतरीन था। वो ना केवल एक लीजेंडरी प्लेयर हैं, बल्कि बेहतरीन टीम मैन भी हैं।" Jonty Rhodes@JontyRhodes8Thank you @Anand_ac314 I was actually inspired by @msdhoni and the way he handled the incredible support he was shown at #EkanaStadium. Not just a legend, but a great man too #7 #legend #greathuman #respectthegame twitter.com/Anand_ac314/st…Anand 🙏@Anand_ac314You can teach technique.You can teach stamina. You can teach field settings.You can't teach being grounded. What a legend! @JontyRhodes8#LSGvsCSK #TATAIPL2023 359634822You can teach technique.You can teach stamina. You can teach field settings.You can't teach being grounded. What a legend! @JontyRhodes8#LSGvsCSK #TATAIPL2023 https://t.co/EEIQbCDSC4Thank you @Anand_ac314 I was actually inspired by @msdhoni and the way he handled the incredible support he was shown at #EkanaStadium. Not just a legend, but a great man too #7 #legend #greathuman #respectthegame twitter.com/Anand_ac314/st…आपको बता दें कि लखनऊ में एम एस धोनी को काफी ज्यादा सपोर्ट मिला था और हर कोई सात नंबर की जर्सी पहने हुए नजर आ रहा था।