आईपीएल (IPL 2023) 2023 के 35वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) की टीमें आमने-सामने हैं। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में MI के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे है इस मैच को देखने के लिए हाजरों फैंस स्टेडियम में मौजूद हैं। वहीं, इस बीच मुंबई के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुंचे हैं, जिसकी एक तस्वीर फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। मुंबई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुमराह की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह स्टैंड्स में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,बूम-बूम बुमराह। View this post on Instagram Instagram PostMI द्वारा शेयर की इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और उनका कहना है कि वो बुमराह को काफी मिस कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आओ और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलो।'वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने भी टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज के स्टेडियम में पहुंचने पर खुशी व्यक्त की है। GT ने बुमराह की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिये साझा की है जिसके कैप्शन में लिखा, 'जल्द ही मैदान पर मिलते हैं चैंपियन।' View this post on Instagram Instagram PostGT ने MI को 55 रनों से हराया मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (56), डेविड मिलर (46), अभिनव मनोहर (42) और राहुल तेवतिया (20*) की खेली तूफानी पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 207/6 का स्कोर खड़ा किया, जिसे पाने मुंबई नाकाम रही और मुकाबले को 55 रनों से गंवा दिया।