आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज दिन का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow SuperGiants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया। इस मैच में बारिश का प्रभाव कई बार देखने को मिला और अंत में मुकाबले को रद्द भी करना पड़ा। इस दौरान लखनऊ के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) खुद मैदान को कवर करने के लिए ग्राउंड स्टाफ की मदद करते हुए नजर आए। इस वाकये का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में है। दरअसल, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दौरान आखिरी ओवर में बारिश होने लगी जिसकी वजह से मैच को रोकना पड़ा और ग्राउंड स्टाफ जल्दी से जल्दी मैदान को कवर करने की कोशिश करने लगे।इस दौरान मैदान पर मौजूद जोंटी रोड्स खुद स्टाफ की मदद करने के लिए दौड़े और कवर को खींचकर मैदान तक लाने में स्टाफ की मदद की। उन्होंने अपने इस जेस्चर से निश्चित तौर पर सभी का दिल जीता। आप भी देखिये वीडियो :Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraWhat a lovely gesture by Jonty Rhodes helping the Lucknow Groundsmen.One of the most humble guy!4273370What a lovely gesture by Jonty Rhodes helping the Lucknow Groundsmen.One of the most humble guy! https://t.co/85AVMKh2ahफैंस को जोंटी रोड्स की यह वीडियो काफी पसंद आई और वो इस पर प्रतिक्रियाएं भी देने लगे। उनका कहना है कि जोंटी रोड्स जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। बता दें, इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उनके ओपनर्स भी जल्दी ही आउट हो गए। मनन वोहरा जहां 10 रन बनाकर महीश तीक्षणा का शिकार बने, वहीं काइल मेयर्स भी 14 रन बनाकर आउट हो गए। क्रुणाल पांड्या अपना खाता भी नहीं खोल पाए। आयुष बदोनी ने पारी संभालने की कोशिश की और 33 गेंदों में नाबद 59 रन बनाए लेकिन आखिरी ओवर में खेल को बारिश की वजह से रोक देना पड़ा और बाद में मुकाबले को रद्द भी करना पड़ा। खेल रुकने तक लखनऊ ने 19.2 ओवरों में 7 विकेट खोकर 125 रन बना लिए थे।