इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के हाथों 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में यह राजस्थान की दूसरी हार रही। हालाँकि, टीम अभी भी अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। इस बीच टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Butler) ने आज अपनी बड़ी बेटी जॉर्जिया रोज बटलर का जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।दरअसल, इंग्लैंड टीम के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर का पूरा परिवार इस समय भारत में ही है। बटलर जहाँ भी मुकाबला खेलने के लिए जाते हैं उनकी पत्नी और बेटियां भी उनके साथ नजर आती हैं। जॉर्जिया आज चार साल की हो गई हैं और इस खास मौके पर बटलर ने बेहद शानदार तरीके से उनका जन्मदिन मनाया। वीडियो में बटलर अपनी दोनों बेटियों को गोद में उठाये दिख रहे हैं और जॉर्जिया एक-एक करके केक पर लगी मोमबत्तियों को बुझा रही हैं। इस सेलिब्रेशन के वीडियो को राजस्थान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, बटलर परिवार की ओर से गिगी डे की शुभकामनाएं। View this post on Instagram Instagram Postइस वीडियो पर फैंस भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं और कमेंट करते हुए गिगी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे गिगी। भगवान आपको लम्बी उम्र दे।युजवेंद्र चहल ने खास अंदाज में गिगी को किया बर्थडे विशगौरतलब है कि जॉर्जिया की राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड से सभी खिलाड़ियों और मेंबर्स से गहरी दोस्ती हो गई है और वह सबके साथ मस्ती करती नजर आती हैं। टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी गिगी को काफी पसंद करते हैं। चहल ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आपके पसंदीदा यूजी चाचू की ओर से हैप्पी बर्थडे।" View this post on Instagram Instagram Post