इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 17वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स की भिंड़त राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के साथ होगी। इस अहम मुकाबले के लिए राजस्थान का स्क्वाड बीते मंगलवार को चेन्नई पहुंच गया था और शाम को खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा भी लिया। इस बीच इंग्लैंड के दो प्रमुख खिलाड़ियों ने मैदान पर एक-दूसरे से खास मुलाकात की। हम बात कर रहे हैं जोस बटलर (Jos Butler) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की, जो मेगा लीग में इस बार अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं। इस मुलाकात की एक तस्वीर RR ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।बता दें, आईपीएल 2018 में बटलर और स्टोक्स दोनों पहली बार राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड के साथ जुड़े थे। बटलर तब से राजस्थान के स्क्वाड का हिस्सा बने हुए हैं, वहीं स्टोक्स ने 2021 में RR के लिए अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में स्टोक्स को सीएसके ने 16.25 करोड़ की मोटी राशि में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया था। 16वें सीजन में अब ये दोनों दिग्गज एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगे।इस बीच दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच से पहले अभ्यास सत्र के लिए मैदान पर पहुंचे, जहाँ बटलर और ऑलराउंडर स्टोक्स एक-दूसरे से मिले। फ्रेंचाइजी ने इस मुलाकात की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,अलग रंग, एक ही बंधन। View this post on Instagram Instagram PostRR द्वारा शेयर की इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, दो दिग्गज एक फ्रेम में।वहीं, टूर्नामेंट में दोनों खिलाड़ियों के अभी तक के प्रदर्शन की बात करें तो दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज बटलर शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने तीन मैच खेले हैं, जिसमें 50.67 की औसत से 152 रन बनाये हैं। बाएं हाथ के ऑलराउंडर स्टोक्स अभी तक फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने दो मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 15 रन बनाये हैं।