इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) 2023 के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) की भिंड़त हुई, जिसमें घरेलू टीम ने 7 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। मेगा लीग में शानदार लय चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध फ्लॉप साबित हुए और मैच की पहली गेंद पर आउट होकर गोल्डन डक का शिकार बने। एक तरफ उनके आउट होने से जहाँ आरसीबी फैंस का दिल टूट गया, तो वहीं RR के एक ट्वीट ने फैंस के जले पर नमक छिड़कने का काम किया।दरअसल, इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। आरसीबी की ओर से फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली पारी की शुरुआत करने उतरे और गेंद ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के हाथों में थी। मैच की पहली ही गेंद पर बोल्ट ने कोहली को एलबीडब्लू आउट कर दिया। कोहली भी बिना DRS का प्रयोग किये पवेलियन की ओर चले गए।इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दो तस्वीरों को जोड़ा हुआ था। पहली तस्वीर इस मैच की थी जबकि दूसरी तस्वीर वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल की है। इन दोनों मौकों पर बोल्ट ने कोहली को एलबीडब्लू आउट किया, इस चीज को दर्शया गया है। पोस्ट को शेयर करते हुए RR ने कैप्शन में लिखा,कभी खुशी कभी गम।Rajasthan Royals@rajasthanroyalsKabhi Khushi, Kabhi Gham230161800Kabhi Khushi, Kabhi Gham https://t.co/nh0k2IDemdइसका अर्थ ये हुआ कि विराट कोहली के बोल्ट द्वारा आउट होने पर राजस्थान अभी तो खुश है लेकिन जब वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलते हुए कोहली को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने आउट किया था तब राजस्थान रॉयल्स दुखी थी। वहीं, मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डू प्लेसी (62) और ग्लेन मैक्सवेल (77) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 9 विकेट खोकर 189 रन बनाये। जवाब में RR की टीम पूरे ओवर खेलकर 6 विकेट गंवाकर 182 रन ही बना पाई।