इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है जो कि 28 मई तक खेला जायेगा। विश्व की सबसे सफल टी20 लीग में एक बार फिर से दस टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी, जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए अपना अभ्यास शुरू कर दिया है, जिसकी जानकारी फ्रेंचाइजी सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बीच केकेआर (KKR) ने एक खास वीडियो साझा किया है जिसमें टीम के दो खिलाड़ी होटल में झालमुरी बनवाते दिख रहे हैं। दरअसल, केकेआर भी इन दिनों आईपीएल 2023 के लिए कड़ा अभ्यास करने में व्यस्त है और टीम के सभी सदस्य धीरे-धीरे स्क्वाड को ज्वाइन कर रहे हैं। 22 मार्च को कोलकाता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह और ऑलराउंडर अनुकूल रॉय होटल में झालमुरी बनवाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान अनुकूल, रिंकू से पूछते हैं कि खाये हो आप पहले? इसके जवाब में रिंकू कहते हैं कि हां बहुत बार खाया है। फिर अनुकूल कहते हैं, इसको हम यहाँ पता है क्या बोलते हैं, झालमुरी और रिंकू बताते हैं, हमारे यहाँ इसे बोलते हैं, भेलपुड़ी। यह सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं। केकेआर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,झालमुरी या भेलपुरी, अपना पक्ष चुनें। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, अगर इन दोनों खिलाड़ियों की बात करें तो केकेआर ने रिंकू सिंह और अनुकूल रॉय को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया था। श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 से हो सकते हैं बाहरसीजन की शुरुआत होने से पहले केकेआर टीम के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को अपनी बैक इंजरी के लिए सर्जरी करवानी पड़ सकती है, इसके बाद वो करीब पांच महीनों तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। हालाँकि, केकेआर की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।