केकेआर (KKR) की टीम ने भले ही गुजरात टाइटंस से रोमांचक मुकाबला जीत लिया हो और असंभव को संभव कर दिखाया हो, लेकिन इन सबके बीच वो गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल का हौंसला बढ़ाना नहीं भूले। यश दयाल के खिलाफ ही रिंकू सिंह ने पांच छक्के लगाकर केकेआर को बेहतरीन जीत दिला दी लेकिन इसके बाद टीम ने जो किया वो आपका दिल जीत लेगा।कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला गया मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और क्रीज पर रिंकू सिंह और उमेश यादव बचे हुए थे। गुजरात टाइटंस की तरफ से आखिरी ओवर में यश दयाल गेंदबाजी के लिए आए। सबको लगा कि इतने रन नहीं बनेंगे और गुजरात टाइटंस आसानी से मुकाबला जीत जाएगी लेकिन रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाते हुए इस ओवर में कुल 31 रन बटोरे और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।केकेआर ने यश दयाल के लिए किया खास ट्वीटयश दयाल पांच छक्के खाने के बाद काफी हताश और निराश नजर आ रहे थे और गुजरात के प्लेयर्स ने उन्हें सांत्वना दी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने भी एक ट्वीट कर यश दयाल का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,हौंसला रखिए। आज का दिन आपके लिए काफी मुश्किल रहा। क्रिकेट में बेस्ट प्लेयर्स के साथ भी ऐसा होता है। आप चैंपियन हैं यश और आप मजबूती से वापसी करने वाले हैं।KolkataKnightRiders@KKRidersChin up, lad. Just a hard day at the office, happens to the best of players in cricket. You’re a champion, Yash, and you’re gonna come back strong 🫂@gujarat_titans389543227Chin up, lad. Just a hard day at the office, happens to the best of players in cricket. You’re a champion, Yash, and you’re gonna come back strong 💜🫂@gujarat_titans https://t.co/M0aOQEtlsxआपको बता दें कि एक ही ओवर में पांच छक्के खाने के बाद यश दयाल अब एक अनचाही लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वो आईपीएल इतिहास में चार ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में पहला नाम बेसिल थम्पी का है जिन्होंने 4 ओवर में 70 रन लुटाये थे। यश दयाल ने अपने स्पेल में 69 रन दिए।