आईपीएल (IPL) 2023 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सनसनी मचाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) आज (14 अप्रैल) फिर खेलते नजर आ रहे हैं। लगातार 5 गेंदों में 5 छक्के लगाने वाले रिंकू आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच का हिस्सा हैं। केकेआर और हैदराबाद के बीच यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें बाएं हाथ का यह बल्लेबाज खुद बता रहा है कि कैसे बनें रिंकू सिंह?कैसे बनें रिंकू सिंह?इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में केकेआर के रिंकू सिंह खुद अपने फैंस को 'रिंकू सिंह' बनने के टिप्स बताते नजर आ रहे हैं। वह तीन स्टेप्स में रिंकू सिंह बनने का तरीका बता रहे हैं। रिंकू अपने पहले स्टेप में कहते हैं, "कप्तान का एक अच्छा दोस्त बनना पड़ेगा।" इसके बाद वह वीडियो में टीम के कप्तान नितीश राणा को गुड मॉर्निग मैसेज और ब्रेकफास्ट भी ऑर्डर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि दूसरे स्टेप में रिंकू कहते हैं, "प्रैक्टिस में जी जान लगा दो।" वहीं, तीसरा स्टेप टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर बताते हैं और कहते हैं, "परफॉर्मेंस है, सिर्फ परफॉर्मेंस।" IndianPremierLeague@IPLHe's the flavour of the season so far He's just hit 6,6,6,6,6 in one over SRK calls him his "𝘉𝘢𝘤𝘤𝘩𝘢" 🫶FUN TAKE: Here's your 3 simple steps to become "𝗥𝗜𝗡𝗞𝗨 𝗦𝗜𝗡𝗚𝗛" - By @28anand#TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders995233He's the flavour of the season so far 💜He's just hit 6,6,6,6,6 in one over 💥SRK calls him his "𝘉𝘢𝘤𝘤𝘩𝘢" 🫶FUN TAKE: Here's your 3 simple steps to become "𝗥𝗜𝗡𝗞𝗨 𝗦𝗜𝗡𝗚𝗛" 😎 - By @28anand#TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders https://t.co/wK7tArgrxmबता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में अंतिम 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर केकेआर को यादगार जीत दिलाई थी। इस मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 205 रनों का लक्ष्य दिया था। पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 154 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी और फिर गुजरात के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक लेकर कोलकाता की जीत लगभग नामुमकिन कर दी थी। लेकिन मैच के अंतिम ओवर में रिंकू सिंह ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से बाजी ही पलट दी और 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर जीत केकेआर की झोली में डाल दी थी। रिंकू सिंह ने इस मैच में 21 गेंदों में 6 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 48 रनों की तूफानी पारी खेली थी।