आईपीएल 2023 (IPL) का आगाज होने में महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के दो अहम खिलाड़ी कुलदीप यादव और अक्षर पटेल टीम के साथ जुड़ गए हैं। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल दोनों ही दिल्ली के सबसे मेन स्पिनर हैं और ये दोनों ही प्लेयर टीम के कैंप को ज्वॉइन कर चुके हैं।हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खेली थी और ये दोनों ही प्लेयर इस सीरीज का हिस्सा थे। कुलदीप यादव ने वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में हिस्सा लिया था, जबकि अक्षर पटेल को सीरीज के दो ही मैचों में खेलने का मौका मिला था।दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया के जरिए दोनों दिग्गजों के टीम से जुड़ने की जानकारी दीदिल्ली कैपिटल्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुलदीप और अक्षर के टीम से जुड़ने की जानकारी दी। उन्होंने इसको लेकर दो पोस्ट किए। View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Postआईपीएल की शुरुआत से खेल रही दिल्ली कैपिटल्स को अभी तक एक बार भी खिताबी जीत नसीब नहीं हुई है लेकिन इस बार फैंस चाहेंगे कि उनकी टीम ट्रॉफी उठाये। हालांकि, इस बार टीम के नियमित कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत साथ नहीं होंगे। वह एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे और इसी वजह से लम्बे समय तक मैदान से दूर रहेंगे। उनकी जगह पर डेविड वॉर्नर टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।वहीं टीम के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन का मानना है कि दिल्ली के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा,दिल्ली में स्पिनरों को थोड़ा टर्न मिलता है और हमारे पास ऐसे स्पिनर्स हैं जो इन कंडीशंस का फायदा उठा सकते हैं। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव टर्निंग ट्रैक पर घातक गेंदबाजी कर सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना पहला मैच 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला लखनऊ में होना है।