आईपीएल 2023 में आज (8 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुवाहाटी में सीजन का 11वां मुकाबला खेला गया। वहीं, इस मैच से पहले फैंस को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। जहां राजस्थान टीम के बॉलिंग कोच और श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) स्पिन गेंद फेंकते नजर आए। यॉर्कर के लिए दुनियाभर में मशहूर मलिंगा को स्पिन करते हुए देख फैंस भी चौंक गए। वहीं, मलिंगा के स्पिन बॉलिंग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अश्विन को स्पिन गेंद फेंकते नजर आए लसिथ मलिंगादरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में लसिथ मलिंगा टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बैटिंग प्रैक्टिस कराते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मलिंग को स्पिन गेंद फेंकते देखा गया। मलिंगा की स्पिन गेंद पर अश्विन थम्स-अप का इशारा करते नजर आए। राजस्थान रॉयल्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक लसिथ मलिंगा को अश्विन की ओर से थम्स-अप।" View this post on Instagram Instagram Postराजस्थान फ्रेंचाइजी ने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया और लिखा, "जब आप अश्विन के साथ बहुत ज्यादा समय बिताते हैं।" Rajasthan Royals@rajasthanroyalsWhen you spend too much time with @ashwinravi99... 4040116When you spend too much time with @ashwinravi99... 😂 https://t.co/YeTkYHjOqeराजस्थान ने दिल्ली को आसानी से हराया वहीं, मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य दिया। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। यशस्वी ने 31 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली, वहीं बटलर ने 51 गेंदों में 79 रन बनाए। जबकि शिमरोन हेटमायर 21 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया और टीम 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई। इस तरह राजस्थान को 57 रन से हार मिली। वॉर्नर ने 65 रनों की पारी खेली।