आईपीएल 2023 (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका इस आईपीएल में सफर खत्म हो गया। इसके बाद लखनऊ ने सोशल मीडिया पर अपने खिलाड़ियों की वापसी की एक इमोशनल वीडियो साझा की है।दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा की। इस वीडियो में उनके टीम के खिलाड़ी निकोलस पूरन और नवीन उल हक अपने देश वापस जा रहे थे और होटल छोड़ रहे थे। इस दौरान निकोलस ने कहा कि इस साल उन्होंने आईपीएल में कुछ खास यादें बनाई हैं जिसे वो अपने साथ ले जा रहे हैं।वहीं नवीन उल हक भी वीडियो में अपना सामान होटल से निकालकर कार में रखते हुए और जाते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अगले साल और बेहतर और मजबूत होकर वापसी करेंगे। इस वीडियो को साझा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिखा,कल देर रात कुछ जल्दी प्रस्थान थे। Lucknow Super Giants@LucknowIPLWe had some early departures late last night. Well done, guys. 1975109We had some early departures late last night. Well done, guys. 💙 https://t.co/6dt0zsGx1Yलखनऊ द्वारा साझा की गई यह वीडियो उनके फैंस को काफी भावुक कर रही है और वो इसपर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि आपने इस साल अच्छा खेला लेकिन किस्मत ने आपका साथ नहीं दिया। अगले साल हम आईपीएल ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएंगे। वहीं एक और फैन ने लिखा कि पिछले मैच में आपका प्रदर्शन उम्मीदों से काफी कम था इसीलिए हम यह ट्रॉफी डिजर्व नहीं करते।इस वीडियो पर कई फैंस नवीन उल हक को भला-बुरा भी कह रहे हैं। बता दें, लखनऊ और बैंगलोर के एक मैच के दौरान नवीन और कोहली की कुछ कहासुनी हुई थी जिसके बाद से फैंस इसे भूलने के लिए तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि कोहली के आईपीएल से बाहर होने पर आप खुश होंगे लेकिन आपको आपके कर्म का फल मिला है।