आईपीएल 2023 (IPL 2023) के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs MI) को बुरी तरह से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ को 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से ही फैंस ने नवीन उल हक (Naveen ul Haq) को जमकर ट्रोल करना शुरु कर दिया। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स एक मजेदार तस्वीर साझा की और दिखाया कि फ्रेंचाइजी ने किस तरह से ट्रोल कर रहे फैंस के शब्दों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में म्यूट कर रखा है।दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए एक मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच बहस हुई थी। इसके बाद बैंगलोर के एक मैच के दौरान नवीन उल हक ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की थी जिसमें वो आम खाते हुए मैच देखते नजर आए थे। इस स्टोरी में उन्होंने स्वीट मैंगो लिखा हुआ था।इस स्टोरी के बाद से ही ट्रोलर्स उन्हें मैंगो कहकर बुलाने लगे थे और यहां तक कि उनका निकनेम भी मैंगो रख दिया गया था। एलिमिनेटर में हार के बाद फैंस ने फिर से उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की।इस तस्वीर में दिख रहा था कि फ्रेंचाइजी ने अपने अकाउंट पर मैंगो, मैंगोस, स्वीट और आम जैसे शब्दों को म्यूट कर रखा है। इसका मतलब कि इन शब्दों से जुड़े ट्वीट उन्हें नहीं दिखाई देंगे। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा,हमारे हित में जारी।Lucknow Super Giants@LucknowIPLIssued in our interest 🤝363342152Issued in our interest 😅🤝 https://t.co/e1Jn9gWATnलखनऊ का यह ट्वीट फैंस को काफी मजेदार लग रहा है। उनका कहना है कि लखनऊ चाहे जितना भी म्यूट कर ले लेकिन फैंस नवीन को ट्रोल करते रहेंगे और इसके लिए वो नई-नई तरकीबें भी ले आएंगे। वहीं एक और फैन ने लिखा कि लखनऊ खुद ही अपना मजाक बना लेती है इसलिए किसी और के पास कुछ बोलने के लिए बचता ही नहीं है।