सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में बेहतरीन ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को मैच जिताया। उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के आगे आरसीबी के गेंदबाज बेबस नजर आए और उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। वहीं सूर्यकुमार यादव की इस बेहतरीन पारी को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने भी एक खास ट्वीट किया है।दरअसल एकाना स्टेडियम में जब आरसीबी और लखनऊ के बीच मुकाबला हुआ था तो फिर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जमकर बहस हो गई थी। लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक भी इसमें शामिल थे। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों ही तरफ से एक नई जंग छिड़ी हुई है। गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धुआंधार पारी खेली थी, तब विराट कोहली ने उसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया था। वहीं उसी मैच में राशिद खान के कैच को भी उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया था।वहीं मुंबई इंडियंस ने जब आरसीबी के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया तो फिर लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने उसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया। कुल मिलाकर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की तरफ से सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ कटाक्ष किए जा रहे हैं।LSG टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव की पारी को लेकर आया ट्वीटवहीं लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने भी एक ट्वीट सूर्यकुमार यादव के लिए किया है जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली। LSG ने अपने ट्वीट में लिखा ?कल से एक हफ्ते की छुट्टी, स्काई ?Lucknow Super Giants@LucknowIPLKal se ek hafte ki chutti, Sky?410042450Kal se ek hafte ki chutti, Sky? https://t.co/FJ9P8X5FKzआपको बता दें कि मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 16 मई को मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड एकाना स्टेडियम में होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स के इस ट्वीट को उस मैच से जोड़कर देखा जा सकता है।