इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में शुक्रवार को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को हराकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की। मैच के बाद सीएसके ने ट्विटर पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का दिल खुश कर देने वाला वीडियो शेयर किया। यह वीडियो धोनी की सनराइज़र्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन और उनके परिवार के साथ मुलाकात का है। वीडियो में धोनी को नटराजन की बेटी हानविका के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी जीवा धोनी का भी जिक्र किया।वीडियो में देखा जा सकता है कि जब महेंद्र सिंह धोनी ने हाईफाई के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो बच्ची ने अपना हाथ पीछे कर लिया। धोनी ने बताया कि उनकी भी एक बेटी है और हाथ मिलाने को कहा। फिर माही ने नटराजन, उनकी पत्नी और बेटी के साथ तस्वीर खिंचवाई। Chennai Super Kings@ChennaiIPLA dose of kutty chutties to make your day! 🦁#CSKvSRH #WhistlePodu #Yellove #IPL2023 @Natarajan_91341654927A dose of kutty chutties to make your day! 🦁💛#CSKvSRH #WhistlePodu #Yellove #IPL2023 @Natarajan_91 https://t.co/Fx4gywH6aWमैच की बात करें तो चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए लो स्कोरिंग मैच में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। रविंद्र जडेजा के तीन विकेट और ओपनर बल्लेबाज डेवन कॉनवे के शानदार नाबाद अर्धशतक से सीएसके को इस सीजन की चौथी जीत दर्ज करने में मदद मिली। धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। रविंद्र जडेजा (3/22) की शानदार गेंदबाजी के आगे सनराइजर्स की टीम 7 विकेट पर 134 रन ही बना पाई। इसके बाद कॉनवे की 57 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी से सीएसके ने 3 विकेट खोकर 8 गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई की टीम 6 मैच में 4 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। वहीं सनराइजर्स की टीम 6 में 2 मैच जीतकर 9वें नंबर पर है। चेन्नई की टीम अब अपना अगला मुकाबला 23 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी।