आईपीएल 2023 (IPL 2023) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जिस भी मैदान पर अपनी टीम को लेकर जाते हैं, वहां के दर्शक उनके नारे लगाने शुरू कर देते हैं। बीते रविवार को धोनी अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ कोलकाता (KKR) के ईडन गार्डन्स पहुंचे थे, जहां का माहौल देखकर लगा कि सीएसके अपने घरेलू मैदान चेन्नई में खेल रही है। मैदान पर चारों ओर धोनी...धोनी के नारे लग रहे थे। धोनी ने भी मैच से पहले और मैच के बाद अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया और अपने पुराने दिनों को भी याद किया।23 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में सीएसके ने 49 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर चेन्नई को बल्लेबाजी का न्यौता दिया और धोनी की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बना दिए।कोलकाता में मिला चेन्नई सुपर किंग्स को जबरदस्त समर्थन हालांकि, इस बेहतरीन मैच से ज्यादा चर्चा कोलकाता में धोनी और उनकी टीम को मिले समर्थन की हो रही है। धोनी ने टॉस के बाद अपने और बंगाल के पुराने कनेक्शन को याद किया और कहा,"मैंने यहां कोलकाता में काफी क्रिकेट खेला है, लेकिन मैं बहुत ज्यादा नहीं कहूंगा, क्योंकि मैंने अंडर-16 या अंडर-19 नहीं खेला था, जिससे गेम्स की संख्या कम हो गई। लेकिन आप जानते हैं कि मैं खड़गपुर में काम करता था, जो यहां से 2 घंटे की दूरी पर है। तो मैंने वहां काफी टाइम बिताया है, काफी क्रिकेट और फुटबॉल भी खेला है। तो मुझे लगता है कि ये उन्हीं लोगों का प्यार है।"Arindam Dey@ArindamWordsDhoni Dhoni chants in Eden gardens. It has turned yellow. #IPL2O23 #MSDhoni #KKRvsCSK254Dhoni Dhoni chants in Eden gardens. It has turned yellow.💛 💛 #IPL2O23 #MSDhoni #KKRvsCSK https://t.co/bqGStvFqj8आपको बता दें कि धोनी ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा था कि अब उनके करियर का अंतिम फेज़ चल रहा है तो वो इस समय का पूरा आनंद लेना चाहते हैं। केकेआर के खिलाफ जीत के बाद एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स सात मैचों में पांच जीत दर्ज कर चुकी है और वह 10 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।