IPL 2023 : आंख में चोट लगने के बावजूद सूर्यकुमार यादव की बहादुरी से मार्क बाउचर हुए प्रभावित, किया बड़ा खुलासा 

सूर्यकुमार यादव को कैच पकड़ने के प्रयास में बाईं आंख में चोट लग गई थी
सूर्यकुमार यादव को कैच पकड़ने के प्रयास में बाईं आंख में चोट लग गई थी

IPL 2023 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच दिल्ली में खेले गए मुकाबले में आंख पर चोट लगने के बावजूद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। हालांकि, वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। मैच समाप्त होने के बाद टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने बताया कि खुद सूर्या ने ही उनसे नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजने का अनुरोध किया था।

Ad

बता दें कि, सूर्यकुमार यादव को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फील्डिंग करते समय आंख पर चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। यह घटना कैपिटल्स की पारी के 17वें ओवर में हुई जब अक्षर पटेल के एक शॉट को बाउंड्री पर पकड़ने के चक्कर में गेंद उनके आंख पर जाकर लग गई थी।

हालांकि, इसके बाद वह चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। मैच समाप्त होने के बाद मार्क बाउचर ने खुलासा किया कि आंख के चारों ओर सूजन होने के बावजूद सूर्यकुमार ने खुद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा था।

बाउचर ने बताया,

वह मैदान पर चोटिल हो गए, वह अंदर आये और उनकी आंख में सूजन आने लगी थी। उन्हें बर्फ लगानी थी। मैं सोच में पड़ गया कि शायद हम उन्हें (बल्लेबाजी) क्रम में नीचे ले जाएँ। वह मुझसे बाथरूम में मिले और कहा, 'कोच, असल में मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहता हूं।' मेरे लिए, यह किसी भी चीज़ से दूर भागना नहीं है।

ड्रेसिंग रूम में इसी तरह के किरदार वालों की जरूरत है - मार्क बाउचर

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वह ड्रेसिंग रूम में इस तरह के किरदार चाहते हैं। उन्होंने कहा,

आप ड्रेसिंग रूम में इस तरह के किरदार चाहते हैं। जब समय कठिन होता है, तो वे चेंजिंग रूम के पीछे छिपने से नहीं डरते। वे वहां से बाहर जाना चाहते हैं। बहुत बढ़िया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications