IPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, केकेआर के लिए खेल चुके खिलाड़ी को किया शामिल 

जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे
जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे

आईपीएल (IPL) 2023 की शुरुआत से काफी पहले ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का टूर्नामेंट से बाहर होना तय गया था और सभी को इन्तजार था कि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस रिप्लेसमेंट के रूप में किसे शामिल करेगी। शुक्रवार, 31 मार्च को मुंबई इंडियंस ने तमिलनाडु के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर (Sandeep Warrier) को शामिल किये जाने की जानकारी दी।

Ad

जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो गए थे। यह तेज गेंदबाज सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर है। बुमराह एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे। भारत के इस तेज गेंदबाज की पीठ की चोट के इलाज के लिए सर्जरी हुई और उनके कम से कम अगले कुछ महीनों तक क्रिकेट से दूर रहने की संभावना है। उनकी सर्जरी न्यूजीलैंड में हुई है और हाल ही में वह WPL 2023 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस की महिला टीम का समर्थन करते नजर आये थे।

भारत के लिए खेल चुके संदीप वॉरियर ने अब तक 68 टी20 मैच खेले हैं और 62 विकेट चटकाए हैं। वह आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं। अपने पांच मैचों के आईपीएल करियर में, उन्होंने अभी तक 67 की औसत से सिर्फ 2 विकेट लिए हैं।

मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी खराब रहा था और टीम ने अपने शुरूआती मुकाबलों में काफी ज्यादा निराश किया था और उन्हें लगातार हार मिली थी। ऐसे में इस सीजन मुंबई इंडियंस का प्रयास पिछले सीजन की निराशा को पीछे छोड़ जबरदस्त प्रदर्शन का होगा।

IPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मढ़वाल, कैमरन ग्रीन, पीयूष चावला, डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, संदीप वॉरियर, राघव गोयल।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications