ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक्सीडेंट के कारण इस साल आईपीएल 2023 (IPl 2023) का हिस्सा नहीं है और उनकी कमी ना सिर्फ उनके फैंस और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को महसूस हो रही है बल्कि प्रतिद्वंदी टीम को भी उनका इस आईपीएल में शामिल ना होना खल रहा है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने भी हाल ही में ऋषभ पंत को लेकर एक वीडियो साझा की है जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में उनके टीम के खिलाड़ी नवदीप सैनी इंटरव्यू दे रहे हैं। इस इंटरव्यू के दौरान वो ऋषभ पंत की बात कर रहे हैं। इस दौरान वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स में अपने सेलेक्शन के बारे में बताते हैं और कैसे ऋषभ पंत ने उनका साथ दिया इस बारे में बात करते हैं। सैनी ने बताया,ऋषभ पंत और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वो जल्दी ही ठीक हो जाएं। मैंने और मेरी फैमिली ने उनके लिए प्रेयर की है। वो बहुत अच्छे इंसान हैं।सैनी ने ऋषभ से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए आगे कहा,मैं और ऋषभ फ्लाइट में साथ में थे। उन्होंने मुझसे कहा कि क्या हुआ अगर तुम अनसोल्ड रहे कोई बात नहीं, देखते हैं।। जैसे ही मेरी फ्लाइट लैंड हुई मुझे कॉल और मैसेज आने लगे। मैंने सोचा पता नहीं क्या हुआ है। फिर मुझे पता चला कि दिल्ली की टीम में मेरा सेलेक्शन हो गया है। View this post on Instagram Instagram Postइस वीडियो में ऋषभ पंत की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी साझा की गई हैं। ऋषभ पंत के फैंस इस वीडियो को देखकर काफी खुश हैं और उनका कहना है कि ऋषभ पंत बहुत ही अच्छे इंसान हैं। एक फैन ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि राजस्थान रॉयल्स ने अपने पेज पर इस वीडियो को साझा कर दिल जीत लिया। बता दें, नवदीप सैनी इस साल राजस्थान रॉयल्स की टीम में हैं। हालांकि इस साल अभी तक उन्होंने सिर्फ एक ही मुकाबला खेला हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स 57 रनों से हरा दिया।