आईपीएल 2023 (IPL 2023) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कल लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ 2 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में भले ही सैम करन (Sam Curran) जल्दी आउट हो गए हों लेकिन मैदान के बाहर उनकी एक मजेदार वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है। इस वीडियो में सैम करन सोशल मीडिया के एक फेमस ट्रेंड को फॉलो करते हुए शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।दरअसल, पंजाब किंग्स ने सैम करन की एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर साझा की है। इस वीडियो में वो झूले पर बैठे हुए हैं और बैठे-बैठे ही एक ट्रेंडिग गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो अपने हाथों से मजेदार मूव्स दिखा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postसैम करन की इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। उनका कहना है करन काफी फनी क्रिकेटर हैं और इस वीडियो में वो बहुत क्यूट लग रहे हैं। वहीं एक और फैन ने कमेंट में मजेदार तरीके से लिखा कि पंजाब किंग्स वाले सैम करन के साथ यह सही नहीं कर रहे हैं।बता दें, लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन फिर काइल मेयर्स 29 रन बनाकर आउट हो गए थे। एक छोर पर केएल राहुल डटे रहे और 56 गेंदों में 74 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और टीम ने 20 आठ विकेट खोकर 159 रन बनाये।लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब किंग्स के दोनों ओपनर्स जल्दी आउट हो गए। हालाँकि, सिकंदर रजा की अर्धशतकीय पारी और शाहरूख खान की 10 गेंदों में नाबाद 23 रन की पारी के चलते पंजाब ने इस लक्ष्य को 19.3 ओवरों में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।