आईपीएल (IPL) 2023 का रोमांच शुरू हो चुका है और पांच टीमों ने टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत जीत के साथ की, वहीं बाकी टीमों का खाता खुलना अभी बाकी है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) भी उन पांच टीमों में से एक है, जिसे अपने पहले मैच में हार का मुँह देखना पड़ा था। डीसी ने सीजन का अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला, जिसमें उन्हें 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट में दिल्ली अपना दूसरा मैच अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में 4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (DC v GT) के खिलाफ खेलगी। दिल्ली का स्क्वाड इस समय में अपने आगामी मैच की तैयारियों में व्यस्त है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो मिड ऑफ के ऊपर से शानदार छक्का लगाते नजर आये। बता दें कि लखनऊ के खिलाफ खेले मैच में दिल्ली टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में डीसी पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना पाई थी। वहीं, पृथ्वी शॉ नौ गेंदों में सिर्फ 12 रन बना पाए थे। शॉ टूर्नामेंट में बाकी खेले जाने वाले मैचों में जरूर अपनी खोई हुई लय हासिल करना चाहेंगे, जिसके लिए वो ट्रेनिंग सेशन में जमकर मेहनत भी कर रहे हैं। फ्रेंचाइजी द्वारा साझा किये वीडियो में शॉ अच्छी लय में दिखे और इशांत शर्मा की गेंद पर खड़े-खड़े मिड ऑफ के ऊपर से जबरदस्त हिट लगाकर छक्का मारा। आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postलुंगी एनगीडी और एनरिक नॉर्टजे ने ज्वाइन किया डीसी स्क्वाडटूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के दो प्रमुख खिलाड़ियों ने टीम को ज्वाइन कर लिया है। बता दें कि लुंगी एनगीडी और एनरिक नॉर्टजे आईपीएल 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गए हैं। सोमवार को फ्रेंचाइजी ने इन दोनों दिग्गजों के टीम से जुड़ने की जानकारी वीडियो के जरिये फैंस के साथ शेयर की।