IPL 2023 : 'कौन है थलाइवर का फैन?' राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो शेयर कर फैंस से पूछा सवाल

Sanju Samson watching Rajnikanth movie (PC: RR Instagram)
रजनीकांत की मूवी का लुत्फ़ उठाते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान (PC: RR Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का चौथा मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान की टीम ने हैदराबाद को 72 रनों से मात देकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। वहीं, राजस्थान की टीम अब अपने दूसरे मुकाबले में 5 अप्रैल को गुवाहाटी में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। इस बीच राजस्थान फ्रेंचाइजी (RR) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी प्लेन में बैठे दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक प्लेयर इस दौरान सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म का मजा लेते नजर आ रहा है।

Ad

'कौन है थलाइवर का फैन?'- राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी प्लेन से सफर करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान टीम का एक खिलाड़ी सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत की फिल्म का आनंद उठाते दिखाई दे रहा है। फ्रेंचाइजी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है कि "गेस करिए कि थलाइवर का फैन कौन है?"

Ad

हालांकि, फैंस जानते हैं कि राजस्थान की टीम में रजनीकांत का फैन कोई और नहीं बल्कि कप्तान संजू सैमसन ही हैं। ऐसे में संजू के फैंस इस पोस्ट पर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि संजू सैमसन थलाइवा रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने हाल ही में चेन्नई में रजनीकांत से मुलाकात की थी। संजू ने इस मुलाकात की एक तस्वीर भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था। जिसके के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "7 साल की उम्र में पहले से ही एक सुपर रजनी फैन होने के नाते, मैंने अपने माता-पिता से कहा.. देखिए एक दिन मैं जाऊंगा और रजनी सर से उनके घर में मिलूंगा... 21 साल बाद, वह दिन आ गया जब थलाइवर ने मुझे आमंत्रित किया।"

गौरतलब है कि संजू ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 32 गेंदों पर तीन चौके और 4 छक्कों की मदद से 55 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। संजू फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। ऐसें में उनके फैंस को अगले मुकाबले में ही उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications