आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन के लीग स्टेज में अब सिर्फ दो मैच और खेले जाने हैं। तीन टीमें प्लेऑफ राउंड में अपनी जगह बना चुकी हैं। वहीं, अभी भी एक स्थान बचा हुआ है जिसके लिए तीन टीमें रेस में बनी हुई हैं। संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 14 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। RR मेगा लीग के प्लेऑफ में क्वालीफाई करेगी या नहीं इस बात का फैसला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों के आज के मैच के नतीजों पर निर्भर करेगा।अंक तालिका में अपनी टीम की स्थिति को देखते हुए टीम के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है। इस तस्वीर में उन्हें खिलाड़ियों से बात करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर को साझा करते हुए अश्विन ने कैप्शन में लिखा,जब आप सभी को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि गुजराती खाना हमारा पसंदीदा होना चाहिए और तेलुगु आज के लिए हमारी टीम की आधिकारिक भाषा बन जानी चाहिए।Ashwin 🇮🇳@ashwinravi99When you are trying to tell everyone that Gujarati food should be our favourite and Telugu should become our teams official language for today. @rajasthanroyals #HallaBolkonjamnallabol #AavaDe #orangearmy229491428When you are trying to tell everyone that Gujarati food should be our favourite and Telugu should become our teams official language for today.😂😂 @rajasthanroyals #HallaBolkonjamnallabol #AavaDe #orangearmy https://t.co/T9K3fMA4a7गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ राउंड में पहुंचने में कामयाब होगी या नहीं इस बात का पता लीग चरण में खेले जाने वाले आखिरी दो मुकाबलों के बाद चलेगा। डबल हेडर में आज पहले मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर होगी जबकि दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। वर्तमान समय में MI, RCB और RR तीनों टीमों के 14-14 अंक हैं और राजस्थान ने लीग चरण में अपने सभी मैच खेल लिए हैं। आज के मुकाबलों में अगर मुंबई और बैंगलोर की टीमों को हार मिलती है तो बेहतर नेट रन रेट के चलते राजस्थान की टीम प्लेऑफ में प्रवेश कर जाएगी। ऐसे में राजस्थान का पूरा स्क्वाड यही उम्मीद कर रहा है कि गुजरात और हैदराबाद की टीमें आज अपने-अपने मैच जीत लें। इसीलिए अश्विन ने आज इन दोनों टीमों को सपोर्ट करने के लिए अपने सभी खिलाड़ियों को यह मजेदार सुझाव दिया।