आईपीएल (IPL) के आगामी चरण की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस ग्रैंड लीग को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। सभी टीमें 16वें सीजन के लिए अपने-अपने स्तर पर अभ्यास करने में व्यस्त हैं। वहीं, इस बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जुड़ गए हैं। अश्विन ने धांसू एंट्री के साथ कैंप को ज्वाइन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, वीडियो में अश्विन सबसे पहले कार से उतरते हैं, जिसके बाद नारियल पानी से उनका स्वागत किया जाता है। इसके बाद नारियाल पानी पीते हुए अश्विन अन्ना शतरंज की एक चाल चलते हैं और फिर चश्मा लगाने के बाद हँसते हुए, होटल के अंदर चले जाते हैं। राजस्थान रॉयल्स ने उनके इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,मास एंट्री। View this post on Instagram Instagram Postवीडियो पर फैंस भी अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, अन्ना वापस आ गए हैं।गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन वर्तमान समय में शानदार फॉर्म हैं। हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे। सीरीज में खेले चार मैचों में उन्होंने 25 बल्लेबाजों का शिकार किया था। वहीं, बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 86 रन बनाये और रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब जीता था। आईपीएल 2023 में भी दाएं हाथ का खिलाड़ी अपने उम्दा प्रदर्शन को जारी रखने का प्रयास करेगा। रविचंद्रन अश्विन का आईपीएल करियरटीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईपीएल के दूसरे सत्र में इस लीग का हिस्सा बने थे और अब तक 13 सीजन खेल चुके हैं। अपने करियर में अश्विन ने 184 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 28.89 की औसत से 157 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.98 का है।