आईपीएल (IPL 2023) 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। टूर्नामेंट में टीम चार मुकाबले खेल चुकी है और सभी में दिल्ली को हार मिली। मेगा लीग में डीसी अब अपना पांचवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs DC) के खिलाफ 15 अप्रैल को खेलेगी। दिल्ली के स्क्वाड ने आज एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के साथ उनके बेटे फ्लेचर पोंटिंग ने भी टीम को ज्वाइन किया, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।वीडियो की शुरुआत में फ्लेचर अपने पापा के साथ होटल से निकलकर टीम बस में बैठकर स्टेडियम पहुंचते हैं। इस दौरान फ्लेचर अपनी किट भी साथ लिए रहते हैं और स्टेडियम पहुंचते ही सभी जरुरी चीजें पहनकर नेट्स में बल्लेबाजी करने उतर जाते हैं। फिर पोंटिंग गेंदबाजी करते हैं और फ्लेचर कुछ उम्दा शॉट्स खेलते हैं। कुछ समय बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पोंटिंग अपने बेटे के पास आकर पूछते हैं, 'क्या आप कल चयन के लिए उपलब्ध हैं या नहीं?' दिल्ली कैपिटल्स ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postफ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किये गए इस प्यारे वीडियो पर टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'हाहाहाहा चयन के लिए बहुत छोटा है रिक। हो सकता है कि एक दिन वह आए और दिल्ली के लिए खेले। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि इससे पहले रिकी पोंटिंग और फ्लेचर ने आरसीबी के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली से खास मुलाकात की थी, जिसका वीडियो डीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में पोंटिंग और कोहली बातचीत करते हुए काफी अच्छे मूड में लग रहे थे।वहीं, अगर आरसीबी की टीम की बात करें तो उन्होंने तीन मैच खेले हैं, जिसमें एक जीत और दो में टीम को हार का मुँह देखना पड़ा है। ऐसे में कल होने वाला मैच दोनों ही टीमों के काफी अहम रहेगा।