कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आखिरी ओवर में जीत दिलाने के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) की काफी तारीफ हो रही है। इसी कड़ी में टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी रिंकू से बातचीत की। मैच के बाद उन्होंने वीडियो कॉल किया और रिंकू सिंह और इस सीजन के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) से बात की। इस दौरान नितीश राणा ने श्रेयस अय्यर को बताया कि रिंकू सिंह ने क्या कहा था।कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला गया मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और क्रीज पर रिंकू सिंह और उमेश यादव बचे हुए थे। गुजरात टाइटंस की तरफ से आखिरी ओवर में यश दयाल गेंदबाजी के लिए आए। सबको लगा कि इतने रन नहीं बनेंगे और गुजरात टाइटंस आसानी से मुकाबला जीत जाएगी लेकिन रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाते हुए इस ओवर में कुल 31 रन बटोरे और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी और एक बड़ा कारनामा कर दिखाया।श्रेयस अय्यर से नितीश राणा और रिंकू सिंह की हुई मजेदार बातचीत19वें ओवर के बाद किसी को नहीं लगा था कि केकेआर ये मुकाबला जीत जाएगी लेकिन रिंकू सिंह ने वो कारनामा कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी। मुकाबले के बाद श्रेयस अय्यर ने वीडियो कॉल के जरिए नितीश राणा और रिंकू सिंह से बातचीत की। इस दौरान नितीश राणा ने बताया,रिंकू कह रहा था कि पिछले साल की तरह छोड़ूंगा नहीं। इस बार खत्म करके आऊंगा।KolkataKnightRiders@KKRidersSpecial video call from Shreyas 🗣️"...𝘪𝘴𝘴 𝘣𝘢𝘳 𝘬𝘩𝘢𝘵𝘢𝘮 𝘬𝘢𝘳𝘬𝘦 𝘢𝘢𝘶𝘯𝘨𝘢!" #GTvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 | @rinkusingh235 | @NitishRana_27 | @ShreyasIyer15 twitter.com/kkriders/statu…KolkataKnightRiders@KKRidersWho wants to see THIS full video call? ‍♀️6507847Who wants to see THIS full video call? 🙋‍♀️ https://t.co/sqzF9rvS11Special video call from Shreyas 💜🗣️"...𝘪𝘴𝘴 𝘣𝘢𝘳 𝘬𝘩𝘢𝘵𝘢𝘮 𝘬𝘢𝘳𝘬𝘦 𝘢𝘢𝘶𝘯𝘨𝘢!" 💪#GTvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 | @rinkusingh235 | @NitishRana_27 | @ShreyasIyer15 twitter.com/kkriders/statu… https://t.co/tEnaFu5i3aआपको बता दें कि रिंकू सिंह के इस कारनामे से केकेआर टीम के कोच चंद्रकांत पंडित भी हैरान हैं। उन्होंने कहा कि उनके 43 साल के करियर में इससे पहले कभी ऐसा मौका नहीं आया था जब उन्होंने इस तरह का चमत्कार देखा हो। ये कभी ना भूलने वाला पल है।