कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ी रिंकू सिंह पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। उन्होंने आखिरी ओवर में 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दिलाई थी। इसके बाद रिंकू सिंह की खूब तारीफ हुई। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रिंकू सिंह और शुभमन गिल इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत कर रहे हैं और दोनों के बीच काफी मस्ती-मजाक भी देखने को मिला।रिंकू सिंह ने लाइव के दौरान विराट कोहली की बैटिंग स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश की और उनके अंदाज में बल्ले से कुछ शॉट खेले। इस पर शुभमन गिल अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जोर से हंसने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस को रिंकू सिंह का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है।Johns.@CricCrazyJohnsRinku Singh imitating the batting style of King Kohli. This is brilliant from Rinku. 4567315Rinku Singh imitating the batting style of King Kohli. This is brilliant from Rinku. https://t.co/d5qz8KDf3Uबता दें कि गिल भी काफी समय तक केकेआर के लिए खेल चुके हैं और वह रिंकू के साथ कई सीजन तक ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे हैं। इसी वजह से दोनों खिलाड़ियों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है।रिंकू सिंह ने कोलकाता को गुजरात के खिलाफ यादगार जीत दिलाई थी। कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए आखिरी 5 गेंदों में 28 रन चाहिए थे। रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने गुजरात के मुंह से जीत छीन ली थी।रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में भी रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेली थी लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। उन्होंने 33 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 57 रन बनाये थे और सुनिश्चित किया था कि उनकी टीम का बहुत बड़ी हार से नेट रन रेट न खराब हो।मौजूदा सीजन में केकेआर बाएं हाथ के रिंकू को लगातार खिला रही और इसी वजह से अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को वह अपनी बल्लेबाजी से सही भी साबित कर रहे हैं।