इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 7वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC v GT) के बीच खेला जा रहा है। इस सत्र में दिल्ली पहली बार अपने घरेलू मैदान अरुण जटेली स्टेडियम में खेलने उतरी है। इस दौरान डीसी के नियमित कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुंचे हैं। पंत स्टैंड्स में बैठकर मैच का लुत्फ़ उठा रहे हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।बता दें कि पंत पिछले वर्ष दिसंबर में एक भयानक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे, जिसमें वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी और वो अभी रिकवरी पीरियड में हैं। इसी वजह से बाएं हाथ का बल्लेबाज आईपीएल 2023 में टीम का हिस्सा नहीं बन पाया। उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टीम की कमान संभाल रहे हैं।टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि, हम पंत को डगआउट में बहुत ज्यादा मिस करेंगे। मैं चाहूंगा कि वह डगआउट में मेरे साथ रहें, लेकिन ऐसा संभव नहीं होने पर हम कुछ और कर सकते हैं। हम अपनी शर्ट और टोपी पर उनका जर्सी नंबर लिख सकते हैं। इसके जरिए मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि भले ही वह हमारे साथ नहीं हैं लेकिन वह अभी भी हमारे लीडर हैं।IndianPremierLeague@IPLLook who's here supporting the @DelhiCapitals - RP 17 🤌🤌#TATAIPL37363Look who's here supporting the @DelhiCapitals - RP 17 🤌🤌#TATAIPL https://t.co/56Dd0Tw7NEJohns.@CricCrazyJohnsRishabh Pant watching Delhi vs Gujarat match from stadium.10547694Rishabh Pant watching Delhi vs Gujarat match from stadium. https://t.co/MS9h89MyqsJohns.@CricCrazyJohnsRishabh Pant waving to all the fans in the stadium.55634Rishabh Pant waving to all the fans in the stadium. https://t.co/DI5TyrwZy6Johns.@CricCrazyJohnsHappy to see Rishabh Pant back in the stadium.1853101Happy to see Rishabh Pant back in the stadium. https://t.co/S5mfQ8C9Prलखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले अपने पहले मैच में टीम मैनेजमेंट ने डगआउट के ऊपर पंत की 17 नंबर वाली जर्सी रखी थी, जिसे देखकर फैंस भी भावुक हो गए थे। इस बीच पंत गुजरात के खिलाफ हो रहे है मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए खुद मैदान पर आ गए हैं।वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो GT के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है, जिसे उनके गेंदबाजों ने अभी तक सही साबित किया है।