आईपीएल (IPL) 2023 के 12वें मुकाबले में आज (8 अप्रैल) दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम पर आमने-सामने हैं। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। वहीं, इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले मैदान पर फैंस को एक शानदार नजारा देखने को मिला। जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) एक साथ नजर आए। इस दौरान दोनों काफी देर तक एक दूसरे से बात करते हुए दिखे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी एक साथ आए नजरइंडियन प्रीमियर लीग ने इसका वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों लीजेंड्स टॉस से पहले मैदान पर आए और काफी देर तक पिच को देखकर एक-दूसरे से बात करते दिखे। भारतीय क्रिकेट के दो लीजेंड्स को देखकर फैंस भी काफी खुश नजर आए। वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि यह वही मैदान है जहां भारत ने 2011 वर्ल्ड कप जीता था। दोनों लीजेंड्स इस वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे। एमएस धोनी ने विजयी छक्का लगाकर टीम इंडिया को 28 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाई थी। तो वहीं सचिन का यह छठा और आखिरी वर्ल्ड कप था, जहां धोनी ने सचिन के इस अधूरे सपने को पूरा किया था।Chennai Super Kings@ChennaiIPLAandavar 🤝🏻 Thalaivar #MIvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁@sachin_rt @msdhoni128012071Aandavar 🤝🏻 Thalaivar 🔥#MIvCSK #WhistlePodu #Yellove 💛🦁@sachin_rt @msdhoni https://t.co/W9T7xr2jNDIPL 2023 के 12वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XIचेन्नई सुपर किंग्स : डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर , सिसांडा मगाला, तुषार देशपांडे।मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ।