इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 57 रन से हराकर जोरदार वापसी की। रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ गुवाहाटी में पहला मैच गंवा दिया था, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें जीत मिली और घरेलू दर्शकों को खुश होने का मौका दिया। रॉयल्स की टीम अब तीन मैचों में से दो जीत के साथ वर्तमान में अंक तालिका में शीर्ष पर है। दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद गुवाहाटी में संजू सैमसन की फैन फॉलोइंग देखने को मिली। मैच के बाद बरसापारा स्टेडियम 'संजू... संजू' के नारे से गूंज उठा।सैमसन की भारत ही नहीं विदेश में भी काफी फैन फॉलोइंग है। उन्हें पिछले साल आयरलैंड, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज में खूब समर्थन मिला था। ऐसा ही कुछ शनिवार, 8 अप्रैल को गुवाहाटी में भी देखने को मिला। जब सैमसन मैच के बाद पवेलियन लौट रहे थे तो दर्शक खुद को रोक नहीं पाए और उनका नाम पुकारने लगे। इस पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने समर्थन के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया।राजस्थान रॉयल्स ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "(नॉर्थ) ईस्ट ऑर वेस्ट, संजू फैंस आर द बेस्ट।" View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, संजू सैमसन दर्शकों को अपनी बल्लेबाजी से एंटरटेन नहीं कर पाए और वह अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए।राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए। ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 31 गेंद पर 60 और जोस बटलर ने 51 गेंद पर 79 रन ठोके। शिमरोन हेटमायर ने 21 गेंद पर 39 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना पाई। कप्तान डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने 55 गेंद पर 65 रन बनाए। इसके अलावा ललित यादव ने 24 गेंद पर 38 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।