आईपीएल (IPL) 2023 के 17वें मुकाबले में बुधवार (12 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच सीएसके के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अब तक खेले अपने तीन-तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की है। ऐसे में यह मुकाबला टक्कर का होने वाला है। वहीं, इस मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और संजू सैमसन (Sanju Samson) एक-दूसरे से मिले। संजू ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।“वाथी इज हियर”- संजू सैमसनराजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ सीएसके के कप्तान एमएस धोनी नजर आ रहे हैं। संजू ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “वाथी इज हियर।” View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि तमिल में वाथी मतलब टीचर होता है। वहीं, अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। धोनी और संजू के फैंस इस पोस्ट खूब प्यार बरसा रहे हैं।राजस्थान रॉयल्स अपने तीन मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज कर इस समय पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद राजस्थान की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में करीबी हार मिली थी। टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराया।वहीं, सीएसके ने भी अब तक अपने तीन में से दो मैच जीते हैं, लेकिन नेट रन रेट में पीछे होने के कारण पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है। चेन्नई की टीम को पहले मैच में गुजरात टाइंटस के हाथों हार का सामन करना पड़ा था। जिसके बाद धोनी की टीम ने वापसी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबलों में जीत हासिल की।